मुख्य सचिव के समक्ष ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट का किया गया प्रस्तुतीकरण
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 January, 2022 23:11
- 1154

PPN NEWS
मुख्य सचिव के समक्ष ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट का किया गया प्रस्तुतीकरण
दिनांक : 04 जनवरी, 2022
लखनऊ : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में लखनऊ ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट की बैठक की गई। परियोजना का प्रस्तुतीकरण लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा किया गया।
इसके अलावा माढरमऊ गांव में स्थित सिंचाई विभाग की दो हेक्टेयर भूमि के सम्बन्ध में मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि सिंचाई विभाग इसका पुनः निरीक्षण कर लें तथा अपनी वर्कशॉप की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए उसे किसी अन्य स्थान पर स्थानान्तरित करें और भूखण्ड को एलडीए को हस्तान्तरित करने के सम्बन्ध में अपनी सहमति प्रदान करें।
नजूल विभाग की 12 हेक्टेयर भूमि के सम्बन्ध में मुख्य सचिव द्वारा कहा गया कि शासन द्वारा उक्त भूमि का नियमानुसार परीक्षण करके लखनऊ विकास प्राधिकरण को हस्तान्तरित करने की आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाये। यह भी निर्देशित किया कि परियोजना के प्रथम चरण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए आवश्यक सीड मनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
Comments