ब्लाक बाबागंज की ग्राम पंचायतों में ब्रह्मदेव जागरण मंच का हुआ विस्तार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 31 August, 2020 22:37
- 1792

PPN NEWS
31/08/2020
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
ब्लाक बाबागंज की ग्राम पंचायतों में ब्रह्मदेव जागरण मंच का हुआ विस्तार
बाबागंज प्रतापगढ़:- ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से बाबागंज ब्लाक के मां पटना देवी धाम में रविवार को ग्राम पंचायत स्तर पर गठन करते हुए कुल 15 ग्राम पंचायत अध्यक्षो का मनोनयन किया गया । इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष पं0 सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि राजनीति की भावना से कोसों दूर रहकर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मजबूती देना ही हम सभी का उद्देश्य है ।
ब्लाक अध्यक्ष पं0 ललित कुमार पाण्डेय , महामंत्री पं0 दीना नाथ द्विवेदी , संगठन मंत्री पं0 मयंक पाण्डेय , उपाध्यक्ष पं0 अरूण कुमार त्रिपाठी,उपाध्यक्ष हरियानन्द तिवारी , उपाध्यक्ष पं0 भूपति लाल पाण्डेय आदि ने बैठक को सम्बोधित किया इस मौके पर जिन 15 ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष का मनोनयन किया गया उसमें राजापुर बिन्धन में पं0 योगेश तिवारी , नरियावां में पं0 शुभम कुमार त्रिपाठी , बगदवां में पं0 ब्रह्मनन्द तिवारी एडवोकेट , झींगुर मे पवन कुमार मिश्र , उतरार में पं0 कमलेश कुमार शुक्ल , राम नगर में त्रिभुवन नाथ शुक्ला ,बघवाइत में पं0 देव करन तिवारी , सराय खानदेव में पं0 रमेश चन्द्र मिश्र , गोगहर में पं0 प्रशान्त पाण्डेय ' रामू' ,राय असकरन पुर में पं0 हंसराज मिश्र , महेवा मलाकिया में पं0 बड़े लाल मिश्र , अट्ठइसा प्रीतम पुर में पं0 विनोद कुमार मिश्र ,अहइमापुर बिन्धन में पं0 शशि भूषण द्विवेदी , चितावन पुर पटना में पं0 राजेंद्र प्रसाद तिवारी व डीह बलईन में पं0 विनोद कुमार मिश्र को अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Comments