खंड शिक्षा अधिकारियों, डायट प्रवक्ताओं , जिला समन्वयक (ट्रेंनिग),एसआरजी सदस्यों एवं अकादमिक रिसोर्स पर्सन के साथ गूगल मीट पर वर्चुअल बैठक का सफल आयोजन हुआ

खंड शिक्षा अधिकारियों, डायट  प्रवक्ताओं , जिला समन्वयक (ट्रेंनिग),एसआरजी सदस्यों एवं अकादमिक रिसोर्स पर्सन के साथ गूगल मीट पर वर्चुअल बैठक का सफल आयोजन हुआ

Prakash prabhaw news 

प्रतापगढ़

ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा


खंड शिक्षा अधिकारियों, डायट  प्रवक्ताओं , जिला समन्वयक (ट्रेंनिग),एसआरजी सदस्यों एवं अकादमिक रिसोर्स पर्सन के साथ गूगल मीट पर वर्चुअल बैठक का सफल आयोजन हुआ

श्री मोहम्मद इब्राहिम , उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंड प्रतापगढ़ द्वारा  जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, डायट  प्रवक्ताओं , जिला समन्वयक (ट्रेंनिग),एसआरजी सदस्यों एवं अकादमिक रिसोर्स पर्सन के साथ गूगल मीट पर वर्चुअल बैठक की गयी। इस बैठक में अकादमिक रिसोर्स पर्सन एवं शिक्षक संकुल के चयन की स्थिति, प्रति ब्लॉक डायट मेंटर का नामांकन एवं प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की स्थिति ,आधारशिला ,ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह पर आयोजित की गयी ऑनलाइन ट्रेनिंग की स्थिति एवं  शिक्षकों से प्राप्त फीडबैक , एस०आर० जी०, ए ०आर० पी ०एवं डायट मेंटर द्वारा उपरोक्त तीनों माड्यूलो  पर अध्ययन की स्थिति, जनपद के अध्यापकों द्वारा दीक्षा एप पर उपलब्ध ऑनलाइन प्रशिक्षण में प्रतिभाग एवं पूर्ण किए जाने की स्थिति, सपोर्टिव सुपरविजन के आधार पर मिली जानकारी की समीक्षा, सेट- 2 परीक्षा के परिणामों का विश्लेषण एवं अनुश्रवण जैसे विषयों पर उप शिक्षा निदेशक द्वारा गहन समीक्षा की गई ।इसके साथ ही साथ टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिए समय अवधि एवं कार्य निर्धारण  (शासनादेश दिनांक 14 अगस्त 2020के आलोक में)विषय पर डायट प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार मिश्र एवं श्रीमती गर्विता ओझा द्वारा समस्त हित धारकों का अभिमुखीकरण किया गया जिसमें बताया गया कि अब अध्यापकों को  शिक्षण अवधि से 15 मिनट पूर्व विद्यालय पहुंचना होगा एवं शिक्षण अवधि के 30 मिनट पश्चात ही विद्यालय छोड़ सकेंगे, प्रत्येक कालांश 40 मिनट का होगा ,एक शैक्षिक सत्र में 240 शिक्षक दिवस अनिवार्य है,  40 पंजिकाओं के स्थान पर अब मात्र 14 पंजिका विद्यालय में व्यवह्रत होंगी, विद्यालयों का समय समय पर अकादमिक एवं प्रशासनिक  अनुश्रवण किया जाएगा ,प्राथमिक विद्यालयों में अब ग्रीष्मावकाश  एवं शीतकालीन अवकाश किया जाएगा ।इस अवसर पर  उप शिक्षा निदेशक  द्वारा प्रेरणा लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एवं  जनपद प्रतापगढ़ को  प्रेरक जनपद  बनाने के लिए एक सर्वथा अभिनव कदम के रूप में  प्रेरणा  एक्सप्रेस  चलाने की घोषणा एवं कार्य योजना प्रस्तुत की गई जिसके अंतर्गत   मिशन प्रेरणा की अवधारणा से परिचित कराने के लिए प्रेरणा एक्सप्रेस के रूप में  बसें चलाई जाएंगी जो  प्रत्येक ब्लॉक में जा - जा कर ऑडियो , वीडियो  ,ऑडियो -वीडियो सामग्री, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक  इत्यादि के माध्यम से  बच्चों एवं अभिभावकों को मिशन प्रेरणा के लिए जागरूक करेंगे। अंत में श्री अमरेंद्र कुमार मिश्र ने सबको धन्यवाद देते हुए इस वर्चुअल मीटिंग की समाप्ति की घोषणा की। इस बैठक में समस्त ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी सभी डायट प्रवक्ता एसआरजी के सभी सदस्य सभी ए आर पी  बैठक में उपस्थित रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *