गोंडा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस के कई कोच डिरेल, 2 की मौत, गोंडा लखनऊ गोरखपुर रेलमार्ग बाधित
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 July, 2024 23:45
- 3014

PPN NEWS
गोंडा
अरशद रज़ा
गोंडा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस के तीन डिब्बे डिरेल हो गए. जिसमें यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. रेलवे को सूचना मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच कर जायज़ा लेने लगे और तुरंत ही मौके के लिए दुर्घटना सहायता की तमाम गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. वही देखने में आया कि किसी भी यात्रियों को कोई हताहत नहीं हुई है.
इस हादसे का कारण का भी स्पष्ट पता नहीं लग पाया है. हालांकि तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं और साथ ही खामियां पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है. गोंडा के मोतीगंज जिला के रेलवे स्टेशन के बीच 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे डिरेल हो गए .पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल गया है. पूरा मामला गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर का बताया जा रहा है .अधिकारी और सहायता यान मौके पर पहुंचकर सारा मामला संभाले हुए हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेषनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है-
LUCKNOW- 8957409292
GONDA- 8957400965

Comments