मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन हेतु बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था एवं साफ सफाई कराने के दिये निर्देश।

मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन हेतु बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था एवं साफ सफाई कराने के दिये निर्देश।

PPN NEWS

लखनऊ ।


मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन हेतु बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था एवं साफ सफाई कराने के दिये निर्देश।



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में राजधानी लखनऊ मे आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश एवं विदेश के भाग लेने वाले हजारों निवेशकों को आवागमन मे किसी प्रकार की यातायात असुविधा कतई नही होनी चाहिए। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में बेहतर यातायात संचालन हेतु ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि निवेशकों सहित आम नागरिक को भी आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। आवागमन में किसी भी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम होने की शिकायत अथवा जानकारी मिलने पर संबंधित क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी नियत कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।


प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने यह निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु संभावित ट्रैफिक को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर प्लान बनाकर यातायात का संचालन कराया जाय। उन्होनंे कहा कि प्रदेश की राजधानी में कुछ प्रमुख मार्गो में ट्रैफिक जाम होने की जानकारियां प्राप्त हो रही है, जो कतई उचित नही है। बेहतर यातायात संचालन हेतु ट्रैफिक को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन प्लान बनाया जाय।


 संजय प्रसाद ने यह भी कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने वाले देश-विदेश निवेशको को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वच्छ वातावरण का आभास कराने के लिये नियमित रूप से सफाई व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी मार्ग में किसी भी स्थान पर गंदगी आदि कतई एकत्रित न होने पाय। बेहतर यातायात हेतु प्रमुख मार्गों में आवश्यकतानुसार प्रकाश की समुचित व्यवस्था समय से संबंधित विभाग सुनिश्चित करा ले।


प्रमुख सचिव, गृह ने यह भी निर्देश दिये है कि आयोजन स्थल, हैलीपैड, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख मार्गो एवं प्रमुख स्थानों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करते हुए असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाय ताकि कोई भी अप्रिय घटना कतई घटित न होने पाय। उन्होंने यह भी कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने वाले किसी भी अतिथि को किसी भी प्रकार की असुविधा कतई नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के कर्मी अपने शासकीय दायित्वो के दौरान अतिथियों सहित आम जनता से भी बेहतर मित्रवत व्यवहार कर अपनी बेहतर छवि बनाये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *