झाड़ियों में खून से लत-पथ मिली युवती
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 September, 2021 12:19
- 2945

PPN NEWS
रायबरेली
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
झाड़ियों में खून से लत-पथ मिली युवती
रायबरेली में एक प्रेमिका को तालिबानी सज़ा दिए जाने का मामला सामने आया है।युवती को धारदार हथियार से जगह जगह काटा गया है। प्रेमिका गंभीर हालत में नैया नाला के पास पड़ी थी। युवती बिहार की रहने वाली बताई जा रही है।पूरा मामला ऊंचाहार थाना इलाके के झलाबाग़ का बताया जा रहा है।
दअरसल बिहार की रहने वाली युवती गुजरात के सूरत में रहती थी।वहीं फतेहपुर के नीरज नामक लड़के से उसके प्रेम संबंध हो गए थे।बाद में प्रेमिका बिहार चली गयी और नीरज अपने गांव आ गया।
इसी बीच युवती को पता चला कि नीरज की कहीं दूसरी जगह शादी हो रही है।प्रेमिका उसका पता लगाते हुए यहां पहुंची तो उसे पीट पीट कर जान से मारने की कोशिश की।प्रेमिका को मरा हुआ समझ कर उसे गाँव के पास नहर किनारे डाल दिया।
यहां ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहले सीएचसी ऊंचाहार और बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।ज़िला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।
Comments