घटलौटी की शिकायत पर हुई जांच, मिला क्लींन चिट
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 May, 2020 22:52
- 2204

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी।16/05/2020
रिपोर्ट- अनिल कुमार नामदेव
घटलौटी की शिकायत पर हुई जांच, मिला क्लींन चिट
कौशाम्बी। सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसम इनाम के सरकारी सस्ते गल्ले के कोटेदार के ऊपर कुछ राशन कार्ड धारक घटतौली का आरोप लगा कर अपर जिला मजिस्ट्रेट से शिकायत किया था। तभी A D O पंचायत प्रेम नारायण पाण्डे कौशाम्बी व ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डे द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर बाट रख कर जांच किया। तो शिकायत कर्ता द्वारा की गई शिकायत गलत पायी गई। जांच करने के बाद कोटेदार को क्लीन चिट दे दी। अगर शिकायत कर्ता द्वारा गलत शिकायत करने पर उनके ऊपर भी कार्यवाही हो तो शासन प्रशासन को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
Comments