घर में आग लगने से नकदी सहित हजारों की गृहस्थी जलकर राख

घर में आग लगने से नकदी सहित हजारों की गृहस्थी जलकर राख

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 21/02/2021



रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)



घर में आग लगने से नकदी सहित हजारों की गृहस्थी जलकर राख






कौशाम्बी। चायल तहसील के शेरगढ़ गांव में बीती रात को एक घर में अचानक आग लग जाने से नगदी सहित हजारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई इसकी जानकारी राजस्व विभाग के कर्मचारी को दी गई।

चायल तहसील क्षेत्र के शेरगढ़ गांव निवासी आबाद उल्ला कपड़े की फेरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। उन्होंने  बताया कि शनिवार रात को वह एक मोमबत्ती जलाकर घर में रख दिया था। जिसकी वजह से उसकी लपटें कपड़े में पकड़ ली और देखते ही देखते पूरे घर को अपने जद में ले लिया। जिसमें घर में रखा एक टीवी, फ्रिज, बाइक सहित ₹10000 नकदी और गृहस्थी जल गई। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *