घर की पिछली दीवाल में सेंधमारी कर चोरों ने उड़ाए नगदी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 July, 2020 22:38
- 1692

घर की पिछली दीवाल में सेंधमारी कर चोरों ने उड़ाए नगदी समेत कीमती जेवरात व सामान
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
पुलिसिया निष्क्रियता से धाता थाना क्षेत्र में आये दिन घटित होने वाली चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
क्षेत्रीय लोंगो की मानें तो इन चोरी की वारदातों की असली वजह क्षेत्र के कस्बे समेत ग्रामीणांचलों में बेखौफ सजने वाली जुआ की फड़ें हैं। जिनको बन्द करा पाने में आज तक धाता पुलिस नाकाम रही है।
बीती रात धाता थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर स्थित श्याम नगर अटेलवापर निवासी पिंटू केशरवानी के घर की पिछली दीवार में सेंधमारी कर घर के अन्दर घुसे अज्ञात चोरों ने कमरे के अन्दर रखी आलमारी का ताला तोड़कर लाखों की नगदी समेत कीमती जेवरात व सामान पार कर दिये।
घटना के वक्त भुक्तभोगी पत्नी व बच्चों के साथ घर के बाहर बने बरामदे में सो रहे थे।
सुबह उठकर घर के अंदर जाने पर दीवार में कटे सेंध गायब नगदी व सामान को देखकर वो अवाक रह गया।
जिसने घटना की सूचना पड़ोसियों समेत स्थानीय पुलिस को दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर चोरों के बावत आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
हलांकि इस दौरान पुलिस को ऐसा कोई भी साक्ष्य हाँथ नहीं लगा जिससे पुलिस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले असली चेहरों को बेनकाब कर सके।
मामले के बावत धाता थानाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि भुक्तभोगी ग्रह स्वामी की दी हुई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकद्दमा दर्ज किया गया है।जि नकी सुरागरशी की जा रही है।
Comments