योगी राज में गायो पर हो रहे अत्यचार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 May, 2020 22:58
- 3511

Prakash prabhaw news
योगी राज में गायो पर हो रहे अत्यचार
रिपोर्टर-अरविंद
हरदोई पिहानी के महेलिया गांव में आज करीब 8 बजे के समय हुआ होगा उसी समय गांव में घूम रही गाय को खेत की तरफ ले जाकर मारने के किया गया प्रयाश। महेलिया गांव निवासी यकीव पुत्र स्माइल व 4 अज्ञात लोगो ने गाय को खत पर ले जाकर उस पर हमला कर दिया लेकिन गांव के ही कुछ लोगो ने देख लिया गांव के लोग कुछ समझ पाते तभी ये सब गाय को छोड़कर भाग निकले गांव वालों ने दवी जुवान में बताया कि लॉक डाउन के कारण बाहर बहुत कम निकलते है उसी का फायदा उठाना चाहते थे ये लोग और यकीव पुत्र स्माइल का गांव में खोप भी देखने को मिला गांव में कोई भी कैमरे के सामने आने से मना कर दिया गांव वालों का कहना है आये दिन गांव से आबारा पशुओ की संख्या कम होती रहती है लेकिन आज तक इस बारे में कुछ पता नही लगा था कि ये पशु कहा गायब हो जाये है लोगो ने शक जताया कि अगर हम लोग न देख पाते तो इस गाय का भी वहीं हाल होता जो आज तक होता रहा है।
Comments