गौतम बुध्द नगर में मिला एकलौता कोरोना संक्रमित मरीज
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 January, 2021 09:52
- 834

prakash prabhaw
गौतम बुध्द नगर
Report, Vikram Pandey
गौतम बुध्द नगर में मिला एकलौता कोरोना संक्रमित मरीज, 21 ने कोरोना को मात, 217 सक्रिय मरीज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है इलाज
गौतम बुध नगर के लिए शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा, कोरोना संक्रमण के करीब नौ माह बाद जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना का सिर्फ एक नया संक्रमित मरीज मिला है। वही 21 लोगो ने कोरोना को मात देकर धरो को लौट आए, जिले में कोरोना 217 सक्रिय मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जब 91 लोगो इस महामारी कि चपेट में आकार अपनी जान गवां चुके है।
नए साल में नोएडावासियो के लिए राहत लेकर आया है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिले में काफी धीमी हुई है। जनवरी माह के बीते 15 दिनों में कोरोना संक्रमण के कुल 322 मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमण का सिर्फ एक मरीज सामने आये है। जबकि इस बीच 21 कोरोना योद्दाओं ने कोरोना को मात दी है और वह स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं। हालांकि अभी भी जिले में 217 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मरीज आठ मार्च को सामने आया था और उसके बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेज रफ्तार से बढ़ रही थी। लेकिन जिले में अब कोरोना के सिर्फ 217 सक्रिय केस रह गये हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 25,169 हो गया है। अब तक 24,052 संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिसमे से 91 लोगो कि मौत कोरोना के कारण हुई है।
विगत साल मई माह के बाद से कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की रफ्तार तेज हो गई थी। तबसे प्रतिमाह 18 सौ से अधिक मरीज प्रतिमाह सामने आ रहे थे। नवंबर और सितंबर माह में तो पांच-पांच हजार से अधिक नए संक्रमित मरीज एक माह में सामने आये थे।
Comments