गरीब मजदूर को आशियाना बनाने के लिये सौपी एस्बेस्टस सीटे
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 July, 2020 22:41
- 1929

Prakash prabhaw news
गरीब मजदूर को आशियाना बनाने के लिये सौपी एस्बेस्टस सीटे
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
निगोहा के डीहा गांव में गरीब मजदूर सुल्तान अली का झोपड़ी रखा कच्चा आशियाना तेज बारिश में ढह गया था जिसके नीचे दबकर उसकी मासूम बेटी काजल की बीते सोमवार को मौत हो गयी थी,मजदूर दम्पत्ति घायल हो गये थे,मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी हुयी तो उन्होने यूपीएल फैक्ट्री के सहयोग से मजदूर का आशियाना बनवाने का बीड़ा उठाया,जिसके बाद यूपीएल फैक्ट्री के महाप्रबधंक(प्रशासन) जीएन श्रीवास्तव संग पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक तिवारी व महामंत्री अखिलेश द्विवेदी ने पीड़ित सुल्तान अली के घर पहुंचकर दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने के साथ आवास निर्माण में छत में लगने वाली एस्बेस्टस शीटे भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था,गुरूवार को यूपीएल फैक्ट्री के महाप्रबधंक जी एन श्रीवास्तव ने गरीब मजदूर सुल्तान अली को उसके घर की छत के निर्माण के लिये 15 एस्बेस्टस सीटे सौपने के साथ आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।फैक्ट्री प्रशासन से गरीब मजदूर सुल्तान अली को आशियाना बनाने के लिये मदद मिली तो उसकी आंखे छलक आयी,उसने फैक्ट्री महाप्रबधंक व पत्रकार एसोसिएशन का आभार जताया।
Comments