ग्राम प्रधान को अवैध कब्जा हटवाना पड़ा महंगा
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 January, 2021 19:29
- 506

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
जनवरी -23-01-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
ग्राम प्रधान को अवैध कब्जा हटवाना पड़ा महंगा
- विरोधियों ने षड्यंत्र रच कर लिखा दिया प्रधान के खिलाफ फर्जी मुकदमा
कौशाम्बी। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के विदांव गांव के ग्राम प्रधान सुरेश कुमार ने गत दिनों पूर्व ग्राम सभा की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर रुकवा दिया था| जिससे ग्राम सभा के कुछ दबंगों को नागवार गुजरा और प्रधान के खिलाफ षड्यंत्र रखते हुए गांव की एक महिला से झूठा शिकायती पत्र दिला कर कौशाम्बी थाना में फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया|स्थानीय पुलिस ने शिकायती पत्र मे बगैर किसी जांच पडताल के मुकदमा दर्ज कर लिया| इस मामले को लेकर कौशाम्बी विकासखंड क ग्राम प्रधानों में भारी रोष व्याप्त है| वही ग्राम प्रधान के समर्थकों ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी से मांग करते हुए कहा कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए एवं षड्यंत्र रचने वाले दबंगों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाए |ग्राम सभा की जमीन पर ग्राम के ही कुछ लोगों ने ईट बालू गिरा कर कब्जा कर रहे थे जिसमें ग्राम प्रधान ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाने की मांग उपजिलाधिकारी मंझनपुर से किया था|अवैध कब्जे ना कर पाने से परेशान दबंगो ने प्रधान के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया|
Comments