ग्राम चौकीदारो (प्रहरियों) को वितरित की गई वर्दी

ग्राम चौकीदारो (प्रहरियों) को वितरित की गई  वर्दी
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ कौशाम्बी 13/01/2021 रिपोर्ट मुकेश कुमार ग्राम चौकीदारो (प्रहरियों) को वितरित की गई वर्दी कौशाम्बी एसपी अभिनन्दन सिंह ने ग्राम चौकीदारों को वितरित किये वर्दी कहे कि जितनी महत्वपूर्ण भूमिका एक आरक्षी की होती है उतनी ही ग्राम चौकीदारो की भी होती है। पुलिस लाइन में आयोजित ग्राम चौकीदारो को वर्दी वितरण कार्यक्रम में सीओ सिराथू रामवीर सिंह ने भी एसपी के साथ चौकीदारों को वर्दी वितरित किये। एसपी अभिनंदन सिंह द्वारा जनपद के समस्त 745 ग्राम चौकीदारों को जाड़े के मौसम में नियमानुसार जर्सी, धोती, साफा, वितरित किया गया। उन्होंने कहा ग्राम चौकीदार ग्राम का स्थानीय नागरिक होता है। उसे अपने ग्राम की प्रत्येक घटना के संवेदनशीलता और अति संवेदनशीलता का पता होता है। इसलिए वह अपने गांव ग्राम की सुरक्षा अच्छी प्रकार से कर सकने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा सभी ग्राम प्रहरी (चौकीदार) पुलिस विभाग का अभिन्न अंग है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *