पुलिस ने 25,000 के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद
- Posted By: Sarvare Alam
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 31 October, 2025 07:54
- 163

crime news, apradh samachar
दिनांक – 30 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट - सरवरे आलम
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/इनामी, वारंटियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बकेवर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा मुअ0सं0 22/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित 25,000 हजार का इनामी/वांछित गैंगस्टर अभियुक्त अरुण पुत्र मुन्ना निवासी आछी मोहल्ला, स्टेशन रोड पूर्वी कस्बा घाटमपुर, थाना घाटमपुर, जनपद कानपुर नगर (उम्र लगभग 24 वर्ष) को बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम लालाबक्सरा से गिरफ्तार किया गया है ।
वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद फतेहपुर एवं कानपुर नगर के विभिन्न थानों में डकैती, चोरी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था। वहीं वांछित इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार करने वाली टीम में बकेवर थानाध्यक्ष सुमित देव पाण्डेय, उपनिरीक्षक कप्तान सिंह, कांस्टेबल ओम प्रकाश, कांस्टेबल शुभम पाण्डेय व कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय भेज दिया है।
Comments