गैंगरेप के फरार आरोपी के मददगार सिपाही को जेल

गैंगरेप के फरार आरोपी के मददगार सिपाही को जेल

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी

फरवरी/27/02/2021

संवाददाता/अनिल कुमार



गैंगरेप के फरार आरोपी के मददगार सिपाही को जेल 



कौशाम्बी । गैंगरेप के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान एसओजी और सराय अकिल पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया था। सुरक्षा ड्यूटी में लगे सिपाहियों को चकमा देकर गैंगरेप का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया था।


गैंगरेप के आरोपी के फरार होने में एक सिपाही की भूमिका सवालों के घेरे में थी जिस पर संदिग्ध सिपाही को हिरासत में लेकर पुलिस कप्तान ने उससे कड़ाई से पूछताछ की जिस पर गैंगरेप के आरोपी को फरार कराने में सिपाही की भूमिका प्रकाश में आई है। संदिग्ध सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। 


जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में गैंगरेप के आरोपी गुलशन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे रेफर कर एसआरएन अस्पताल भेजा गया जहां से वह 3 दिन पहले फरार हो गया था। जांच में पता चला कि पवन नाम के सिपाही की भूमिका संदिग्ध है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *