IAS PCS की निःशुल्क कोचिंग कर सकेंगे पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्र एव छात्रा

IAS PCS की निःशुल्क कोचिंग कर सकेंगे पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्र एव छात्रा

prakash prabhaw news
लखनऊ


IAS PCS की निःशुल्क कोचिंग कर सकेंगे पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्र एव छात्रा

लखनऊ। वर्तमान भारतीय राजनीति में अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री जहुराबाद गाजीपुर विधानसभा विधायक ओमप्रकाश राजभर ने फिर वर्तमान योगी सरकार को चुनौती देते हुए आईना दिखाने का कार्य किया। विगत दिनों पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तत्कालीन मंत्री  राजभर ने पूर्व से चले आ रहे आईएएस पीसीएस कोचिंग में अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने की शासनादेश में परिवर्तन कराते हुए ओमप्रकाश राजभर  ने अनुसूचित जाति के अलावा सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र एवं छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग की सिफारिश मेधावी छात्रों के लिए सरकार से की थी. 

राजभर द्वारा महामहिम राज्यपाल को लिखे गये पत्र में कहा गया था समाज कल्याण अनुभाग 3 के श सनादेश संख्या 1097/26-03-2020-10(14)/2007, 27-04-2020 जो कि प्रमुख  सचिव समाज विभाग द्वारा निर्गत किया गया है आप के संज्ञान में लाना चाहता हूँ। उक्त शासनादेश के अनुसार प्रदेश में निवासरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के 100 अभ्यार्थियों तथा आर्थिक रूप से पिछडे सामान्य जाति के 100 अभ्यर्थियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा देश व प्रदेश में स्थित (दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज) के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं में आई.ए.एस./पी.सी.एस की परीक्षाओं की तैयारी हेतु परीक्षा पूर्ण नि:शुल्क कोचिंग काराये जाने जाने की व्यवस्था किए जाने हेतु संबन्धित को निर्देशित किये गये है।


परन्तु अत्यन्त खेद के साथ अवगत कराना है कि प्रदेश में निवासरत पिछड़ी जाति जिसकी आबादी लगभग 52 प्रतिशत है से संबंधित अभ्यर्थियों को उक्त व्यवस्था में शामिल नही किया गया है। यह अत्यंत गम्भीर मामला है इस पर तुरन्त ध्यान देने की आवश्यकता है। अत एव आप से अनुरोध है कि जिस प्रकार से प्रदेश से प्रदेश में निवासरत क्रमश: 100 अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति तथा क्रमश: 100 आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को  नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था किए जाने के आदेश दिये गये है। उसी के अनुरूप पिछडे वर्ग जिसकी प्रदेश में लगभग 22 प्रतिशत है, से संबंधित कम से कम 200 अभ्यर्थियों को उक्त कोचिंग संस्थाओं में नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था कराये जाने हेतु संबंधित को तत्काल प्रभावी आदेश देने की कृपा करे।


इस पत्र का राज्यपाल द्वारा संज्ञान लिया गया। जिसके बाद 04 माई 2020 को धिरज कुमार विषेश सचिव समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज की है प्रेस रिलीज में लिखा है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिल्ली स्थित उत्कृष्ट कोटि के कोचिंग केन्द्रों के माध्यम से आई.ए.एस./पी.सी.एस. मुख्य परीक्षा हेतु पूर्व प्रशिक्षण योजना का लाभ शासनादेश संख्या 89/26-03-2008-10(14)/ 2007 दिनांक 13 मार्च 2008 द्वारा अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग अभ्यर्थियों को प्रदान किया जा रहा है।अभी तक अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ नही मिल रहा था। 

राज्य सरकार द्वारा सम्यक विचारोपरांत योजना का विस्तार करते हुए इसमें अन्य पिछड़ा / अनुसूचित जनजाति वर्ग को भी आच्छादित करने का निर्णय लिया गया है।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *