14 से 20 सितम्बर के मध्य होगा निःशुल्क चावल का वितरण

14 से 20 सितम्बर के मध्य होगा निःशुल्क चावल का  वितरण

PPN NEWS


14 से 20 सितम्बर के मध्य होगा निःशुल्क चावल का  वितरण



राशन कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत चावल प्राप्त करने की सुविधा 

लखनऊ: 13  सितम्बर, 2022


  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत माह जुलाई केे सापेक्ष आवंटित 05 किलोग्राम प्रति यूनिट चावल का निःशुल्क वितरण 14 से 20 सितम्बर, 2022 के मध्य कराया जाएगा। इस अवधि में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किग्रा0 चावल प्रति यूनिट का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जायेगा। इस संबंध में प्रदेेश के खाद्य आयुक्त, श्री मार्कण्डेय शाही ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

यह जानकारी अपर खाद्य आयुक्त, अनिल कुमार दुबे ने आज यहां देते हुए बताया कि राशन कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत चावल प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य रहेगी। उन्होंने बताया कि वितरण की अन्तिम तिथि 20 सितम्बर, 2022 होगी।


इस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।

अपर आयुक्त ने बताया कि मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से सम्पन्न होने वाले वितरण के समय कार्डधारक से आधार प्रमाणीकरण न होने का कारण तथा उसका/परिवार के किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नम्बर संरक्षित किया जाएगा तथा पूर्ति निरीक्षक द्वारा इस मोबाइल नम्बर की पुष्टि सुनिश्चित करते हुए कार्डधारक के इस मोबाइल नम्बर को राशनकार्ड मैनेजमेंट सिस्टम में लाभार्थी के डाटाबेस में फीड कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।


इस मोबाइल नम्बर का प्रयोग मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन हेतु किया जाएगा। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्ति से वंचित न रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *