पूर्व विधायक ने पीडीए चौपाल में किया संबोधन, सरकार पर उठाए सवाल

पूर्व विधायक ने पीडीए चौपाल में किया संबोधन, सरकार पर उठाए सवाल

पूर्व विधायक ने पीडीए चौपाल में किया संबोधन, सरकार पर उठाए सवाल

रिपोर्ट - आरिफ मंसूरी 

लखनऊ, रविवार को पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के गोसाईं गंज ब्लाक के कस्बा अमेठी अंसारी वार्ड में आयोजित पीडीए चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान आयोजक सेक्टर प्रभारी सभासद उदय भान यादव ने पूर्व विधायक का स्वागत और अभिनंदन किया।


पीडीए चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक समेत अन्य शोषित वंचित वर्गों की समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया और सभी से पीडीए के पक्ष में एकजुट रहने की अपील की।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, प्रदेश सचिव महताब सिंह यादव, संतोष रावत, धर्मवीर पासवान, सभासद ज्ञान सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, विनोद कुमार रावत, शद्दाम हुसैन, वरशुन, मनोज रावत, संत राम रावत, हरी शंकर रावत, सचिन कुमार, राहुल यादव, प्रीतम सिंह यादव, आशीष राजपुत समेत गांव के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *