लॉकडाउन का पालन कराने के लिए नोएडा शहर के सभी सभी हॉट स्पॉट से होकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 May, 2020 13:36
- 2479

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए नोएडा शहर के सभी सभी हॉट स्पॉट से होकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
कोविड़ 19 वायरस के फैलाव के कारण देश के रेड ज़ोन में शामिल गौत्तम बुध्द नगर जिले में कल से दो हफ्ते का लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो रहा। इस की पूर्व संध्या पर लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया और संदेश दिया कि लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो दंड भुगतना पड़ेगा। कई दिनों से ऐसी शिकायतें आ रहीं थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि लॉकडाउन का ठीक तरह से पालन नहीं हो रहा। जैसे-जैसे कोरोना संक्रमितों की संख्या यहां बढ़ती जा रही है, वैसे ही सख्ती भी अब बढ़ रही है।
मोटरसाइकिल पर सवार पुलिस मार्शल पहले नोएडा के सेक्टर 18 पर इक्कठा हुए और फिर एडिशनल डीसीपी रणविजय के नेतृत्व फ्लैग मार्च की शुरूआत हुई। मार्च में खासी तादात में मोटरसाइकल पर पुलिस कर्मी चल रहे थे और पीछे से गाड़ियां भी साथ थीं। इस दौरान मुनादी भी की जा रही थी, कि लोग अपने घरों में ही रहें और लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। जो लोग गली-कूचों में निकल रहे हैं वे न निकलें। इसके अलावा बाजारों में भी शारीरिक दूरी का पालन बनाए रखें। ये फ्लैग मार्च नोएडा शहर के सभी हॉट स्पॉट से होकर गुजारा और लोगों को कोरोना जंग में सहभागिता निभाने की बात लोगो से काही।
Comments