अज्ञात कारणों से लगी आग में गुमटी जलकर स्वाहा
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 May, 2020 20:30
- 2564

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
अज्ञात कारणों से लगी आग में गुमटी जलकर स्वाहा
बछरावां रायबरेली। स्थानीय कस्बे के शिवगढ़ रोड मार्ग पर छोटी नहर के पास एक लकड़ी की गुमटी आग में जलकर स्वाहा हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के बाहरी छोर में शिवगढ़ रोड पर अज्ञात कारण से आग लग गई देखते ही देखते तेज आंधी तूफान चलने लगा जिसके कारण बंगले के बगल में रखी अवधेश शुक्ला निवासी बछरावां की गुमटी आग के हवाले हो गई और कुछ ही पलों में राख के ढेर में बदल गई उसके ही बगल में महेश शर्मा की लकड़ी की दुकान में भी आग ने असर दिखाया और काफी हद तक नुकसान हो गया आग की लपटों को देखते हुए स्थानीय नागरिकों द्वारा शासन प्रशासन को तुरंत सूचना दी गई फायर बिगे्ड और लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया और बड़ी घटना होने से बच गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Comments