कार के सीट कवर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 October, 2021 10:36
- 1332

(काल्पनिक चित्र)
PPN NEWS
नोएडा
कार के सीट कवर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं, लाखों का माल जल कर खाक
नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 स्थित डी 148 में स्थित कार के सीट कवर बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग के कारण चारों तरफ जहरीला धुआं फैल गया और आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रविवार होने के कारण कर्मचारी छुट्टी पर थे, फैक्ट्री खाली थी जिससे किसी के हताहत होने कि सूचना नहीं है लेकिन आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया।
धूं-धूं कर जल रही सेक्टर-10 में नोएडा फेब्रिट नामक की इस फैक्ट्री में सीट कवर बनाने का काम होता है शाम के समय हुए शॉट शर्किट के कारण गोदाम के कबाड़ में आग लग गई। कंपनी के गोदाम में आग लगी थी। यह आग रेक्सीन, फोम, टायर आदि में लगी थी जिसके कारण आसमान पर काला धूंआ छा गया। इस दौरान मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण निकले धुएं से आस-पास के लोगों को सांस लेने में भी काफी परेशानी हुई। काफी देर बाद मौके से धूंआ छटा तो लोगों को राहत मिली। घटना के दौरान कंपनी में कर्मचारी नहीं थे। तेज आग और धुएं को देख घटना की सूचना सेक्टर-20 थाना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग कर्मियों ने तीन दमकल गाड़ियों की मदद से लगभग आधे घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया, सेक्टर-10 में एक कंपनी के गोदाम में कबाड़ में आग लगी थी। जिसे तीन दमकल गाडियों की मदद से बुझा लिया गया है। आग क्यों लगी इसकी जानकारी की जा रही है। दोनो ही जगहों पर किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। इस बात की जांच की जा रही कि कितना नुकसान हुआ है.
Comments