राजधानी लखनऊ में आग का कहर लगातार जारी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 April, 2020 18:07
- 1843

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
राजधानी लखनऊ में आग का कहर लगातार जारी
लोकेशन--लखनऊ
राजधानी लखनऊ में आग का कहर लगातार बदस्तूर जारी ताजा मामला आलमबाग क्षेत्र का है जहां पर दिनदहाड़े चंदन नगर मार्केट में आग लग गई धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग ने अपनी चपेट में करीब एक दर्जन दुकानों को ले लिया आग से पटरी दुकानदार और पीछे के दुकानदारों में लाखों का नुकसान हो गया आग लगता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी और साथ ही में फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई धीरे-धीरे करके आग ने सभी दुकानों को जलाकर राख कर दिया जिससे दुकानदारों का लाखों का नुकसान भी हुआ है आग लगने के कारण का अभी तक के नहीं लग सका कोई पता।
वंही एसीपी आलमबाग लाल प्रताप सिंह ने बताया की आलमबाग क्षेत्र चन्दन नगर मार्केट है जिस में आग लग गई है प्रथम दृष्टि लग रहा है कि सॉर्ट सर्किट से आग लगी है इसमें काफी दुकानों का नुकसान हुआ है मगर किसी की जानमान का कोई नुकसान नही हुआ है बाकी हम आगे की कार्यवाही कर रहे है ।
Comments