सुपरस्टार सलमान खान,सतीश कौशिक पर आजमगढ़ न्यायालय में धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 March, 2021 09:58
- 1774

ppn news
आजमगढ़
सुपरस्टार सलमान खान,सतीश कौशिक पर आजमगढ़ न्यायालय में धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ से जहां फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक फिल्म निर्माता सुपरस्टार सलमान खान और लेखक इम्तियाज पर आजमगढ़ के रहने वाले लाल बिहारी मृतक द्वारा धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बता दें कि लाल बिहारी मृतक जो आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमीलो बाजार के रहने वाले हैं और अपने आप को जीवित होने के बावजूद अपने को जिंदा साबित करने के लिए 19 सालों तक लड़ाई लड़ते रहे।
जब लाल बिहारी को यह पता चला कि उनके जैसे लाखों लोग हैं जो इस तरह की समस्या से पीड़ित हैं, तो उन्होंने पूरे देश में घूम घूम कर ऐसे लोगों को एक जुट कर एक मृतक संगठन बनाया। अब आपको यह भी की लालबिहारी ने किस मजबूरी ऐसा संगठन क्यों बनाया, तो सुनिये कि 1976 में लाल बिहारी मृतक के कुछ पाटीदारों ने उन्हें सरकारी दस्तावेजों में मृतक साबित करा दिया और उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया था।
जब इस बात का पता लाल बिहारी मृतक को लगा तो उन्होंने अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाना शुरू किया और 1976 से लेकर 2003 तक लड़ाई लड़ने के बाद अपने आप जीवित साबित करने की लड़ाई जीत ली और अपने आप को जीवित साबित किया, वही लाल बिहारी मृतक का कहना है कि हमने अपने नाम के आगे मृतक इसलिए लगाया कि कि इसी देश के अधिकारियों ने हमें बार-बार जाना मारकर मृतक मृतक कह कर मजाक उड़ाया गया है।
इसलिये हमने अपने नाम के ही आगे मृतक लगा लिया तब से हमारा नाम लाल बिहारी मृतक हो गया लाल बिहारी मृतक ने यह भी बताया कि वर्ष 2003 में मेरी आप बीति सुनकर सतीश कौशिक और पटकथा लेखक इम्तियाज हुसैन आजमगढ़ आये और हमसे मिलकर हमारे ऊपर एक फिल्म बनाने की बात की,हालाकि फिल्म लंबे समय तक लटकती रहती रही, लेकिन वर्ष 2020 में फिल्म की शूटिंग हुई और 2021 में जनवरी माह में रिलीज हो गई, वहीं मीडिया से बात करते हुए लाल बिहारी मृतक के साथ निर्माता और निर्देशक में कांटेक्ट की भी बात बताई जिसमें उन्हें निर्माता निर्देशक द्वारा कुछ परसेंटेज मुनाफे में देने की गई थी, जो सलमान खान और निर्देशक सतीश कौशिक द्वारा हड़प लिया गया।
वहीं लाल बिहारी मृतक का कहना है कि फिल्म में उन्हें बैंड बाजा वाला बना दिया गया और फिल्म में उन्हें अछूत भी दिखाया गया साथ ही फिल्म में उनकी शव यात्रा का सीन भी दिखा दिया गया लाल बिहारी ने इस तरह के कई आरोप फिल्म निर्माता और निर्देशक पर लगाया है।
उन्होंने कहा ना इस फिल्म में निर्माता निर्देशक द्वारा दलितों को फिल्म में अपमानित करने के लिए अछूत शब्द का प्रयोग किया गया है,
जो न्यायालय की अवमानना है साथ ही फिल्म निर्माताओं द्वारा एग्रीमेंट के अनुसार कोई भी शर्त पूरा नहीं की गई जो सरासर हमारे साथ धोखाधड़ी है इसलिए हम फिल्म निर्माता सलमान खान निर्देशक सतीश कौशिक पर धोखाधड़ी का कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराए है
Comments