पीलीभीत में संक्रमित महिला ने कोरोना को हराया

पीलीभीत में संक्रमित महिला ने कोरोना को हराया

Prakash prabhaw news

पीलीभीत में संक्रमित महिला ने कोरोना को हराया

पीलीभीत(नीलेश चतुर्वेदी) : अमरिया की कोरोना संक्रमित महिला की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार रात्रि उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जनपद में पहली कोरोना संक्रमित महिला के ठीक होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों के चेहरे पर खुशी देखी गई। जनपद में दो कोरोनो पॉजिटिव केस पाए गए थे। अमरिया में 21 मार्च को 35 यात्रियों का एक जत्था सऊदी अरब से लौटा था। इन सभी की स्क्रीनिंग की गई थी। स्क्रीनिंग में अमरिया निवासी महिला और उसके बेटे को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसी रात जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया था। दोनों की जांच रिपोर्ट में कोरोना का संक्रमण पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने सजगता बरतते हुए जत्थे में शामिल सभी लोगों को तत्काल क्वारंटीन वार्ड में शिफ्ट कर उनकी निगरानी शुरू कर दी। कोरोनो संक्रमित मां बेटे के निगरानी में 14 दिन पूरे होने पर चार अप्रैल को दोनों के सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजे गए थे। अगले दिन लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में महिला निगेटिव पाई गई थी जबकि उनके पुत्र की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। दो दिन पहले महिला का दोबारा सैंपल भेजा गया। बुधवार दोपहर सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में फिर निगेटिव पाई गई। बुधवार रात्रि को उनको जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सीएमओ डॉ सीमा अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. सीएम चतुर्वेदी, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ रतनपाल सिंह सुमन, एसीएमओ हरपाल सिंह, राजीव मौर्य, अंकुर भटनागर ने विक्ट्री का साइन बनाकर अस्पताल से विदा किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने महिला का इलाज करने वाले डॉ रमाकांत सागर को बधाई दी। सीएमओ डॉ सीमा अग्रवाल ने बताया कि महिला को अभी उसके घर में 14 दिन की निगरानी में अलग रखा जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *