बैखोफ चोरो ने कर्मचारी के घर धावा बोलकर जेवरात व नगदी उड़ाई

बैखोफ चोरो ने कर्मचारी के घर धावा बोलकर जेवरात व नगदी उड़ाई

बैखोफ चोरो ने कर्मचारी के घर धावा बोलकर जेवरात व नगदी उड़ाई


मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मनोहरापुर गांव में बीते शनिवार की देर रात प्राइवेट कर्मचारी के घर धावा बोलकर घर के प्रथम तल पर बने कमरे की ताला बंद कुंडी काटकर बक्से में रखे आठ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात व नगदी चुरा ले गये।पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सुल्सामऊ हिल्गी मजरा मनोहरापुर निवासी मनोज ने बताया वो निजी कम्पनी में काम करते है, बीते शनिवार की रात खाना खाने के बाद पत्नी संग घर के निचले हिस्से में सो गया ओर परिवार के अन्य सदस्य अपने कमरो में सो गये,   

देर रात पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान से घर के प्रथम तल पर आये बैखोफ चोर कमरे के दरवाजे में लगी ताला बंद कुंडी निकलाकर अंदर घुसकर बक्से में रखे पत्नी के आठ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात समेत पांच हजार रूपये की नगदी चुरा ले गये.रविवार की सुबह परिजन सोकर उठे तो घर के प्रथम तल पर जाने पर उन्हे चोरी की घटना का पता चला।जिसके बाद पीड़ित घर मालिक ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी।तब जाकर इंस्पेक्टर अमर सिंह व चौकी इंचार्ज ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरो के विरूद्व चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *