फर्जी मुकदमे को लेकर कई जिले के पत्रकार संगठनों ने कसी कमर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 May, 2020 21:07
- 2476

फर्जी मुकदमे को लेकर कई जिले के पत्रकार संगठनों ने कसी कमर
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिं
खागा/फतेहपुर
जनपद में पिछले दिनों जिला प्रशासन ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार व पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया पर जिला प्रशासन द्वारा फर्जी तरीके से मुकदमा लिख प्रशासन ने खूब वाहवाही कमाई थी जिसको लेकर जिले के पत्रकारों में काफी रोष था समय के साथ आज भी पत्रकारों में वह रोष गर्माता नजर आ रहा है ।
अब पत्रकार पर फर्जी तरीके से दायर किए गए मुकदमे को लेकर गैर जिले के पत्रकार संगठन भी समर्थन में कूद पड़े हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बांदा जनपद के दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ व वरिष्ठ पत्रकार बिमल पांडे की पहल पर रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, चित्रकूट के पत्रकार संगठनों ने जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदोरिया के विरुद्ध लिखे गए फर्जी मुकदमे का विरोध करते हुए उनके समर्थन में अपने अपने संगठन को लेकर आगे आए और सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने इस बात का भी विश्वास दिलाया कि इस बात को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधी वार्ता की जाएगी ।
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों फतेहपुर जनपद में एक ट्वीट के मामले को लेकर जिला प्रशासन ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह भदौरिया पर फर्जी तरीके से मुकदमा लिख दिया जिसके बाद जिले के पत्रकारों में काफी रोष दिखा और उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा वहीं जिले के पत्रकारों ने 30 तारीख तक का अल्टीमेटम देते हुए न्याय की मांग की थी और कहा था कि अगर न्याय नहीं मिला तो आर पार की लड़ाई होगी जिसको लेकर अब मामला गैर जनपदों तक पहुंच गया है और अब पूरे प्रदेश भर के पत्रकारों में इस बात को लेकर काफी रोष है जिसको लेकर बांदा रायबरेली प्रतापगढ़ कौशांबी प्रयागराज कानपुर जैसे कई जनपदों के पत्रकारों ने अब आगे अपने संगठन को आगे बढ़ाएं हैं वही पत्रकारों ने बताया कि अगर फतेहपुर की जिला प्रशासन ने इतनी हिम्मत जुटाई है तो हम सच क्या है और झूठ क्या है इसका पर्दाफाश करके ही रहेंगे।
उधर पत्रकार संगठनों का कहना है इस मामले को लेकर कोर्ट मे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और न्याय की लड़ाई में हम सब साथ हैं अंतिम सांस तक हम सभी अध्यक्ष अजय सिंह भदोरिया की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे ।
Comments