एटीएम काट कर पैसे उड़ाते थे कानपुर के बदमाश प्रयागराज पुलिस ने किया गिरफ्तार।

एटीएम काट कर पैसे उड़ाते थे कानपुर के बदमाश प्रयागराज पुलिस ने किया गिरफ्तार।

प्रयागराज कानपुर नगर के शातिर बदमाश एटीएम मशीन काटकर उसमें रखे लाखों रुपये उड़ा रहे थे। ऐसे ही एक अंतरजनपदीय गिरोह का धूमनगंज पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, गैस सिलेंडर, पाइप, बम और कार बरामद हुई है। गिरोह के कई और सदस्यों के बारे में पता चला है, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

कुछ दिन पहले आए प्रयागराज

एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि शंकर चौहान कानपुर नगर के साड थाना क्षेत्र स्थित गाजीपुर गांव का रहने वाला है। वह काफी शातिर है। उसके साथ साड थाना क्षेत्र के ही रातेपुर गांव का आलोक उर्फ राजा, कुलदीप उर्फ प्रदीप, कुडनी के रोहित उर्फ बल्ला व गाजीपुर गांव का अंकित सिंह, अरुण कुमार दुबे काम करते थे।

एटीएम मशीन काटकर उससे रुपये उड़ाने के लिए इन सभी ने एक गिरोह बनाया था, जिसका सरगना शंकर है। सभी बदमाश कुछ दिन पहले प्रयागराज आए और फिर धूमनगंज इलाके में एक एटीएम को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे।

लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट में की घटनाएं

इन बदमाशों के बारे में इंस्पेक्टर धूमनगंज अरुण कुमार चतुर्वेदी को पता चल गया। उन्होंने दारोगा मनोज पाल, सुनील वर्मा समेत कई सिपाहियों के साथ बदमाशों को नेहरू पार्क मोड़ के पास घेराबंदी करके दबोच लिया। तलाश में कब्जे से असलहा, एटीएम काटने के लिए गैस सिलेंडर समेत दूसरे उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि तमंचा और बम इसलिए साथ में रखते थे, ताकि कभी पकड़े जाने का खतरा हो तो फायरिंग या बमबाजी करके भाग सकें। इंस्पेक्टर का दावा है कि शंकर चौहान अपने कुछ साथियों के साथ चित्रकूट, कानपुर और लखनऊ समेत कई शहर में वारदात कर चुका है। लखनऊ के एटीएम में सबसे ज्यादा 22 लाख रुपये मिले थे। शहर के सुलेम सराय और कर्नलगंज में हुई घटना के बारे में भी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *