एससी/एसटी छात्राओं को एक रुपये में मिलेगी इंजीनियरिंग की डिग्री
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 May, 2022 21:29
- 1335

PPN NEWS
प्रदेश सरकार सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एससी/एसटी छात्राओं को एक रुपये में देगी इंजीनियरिंग की डिग्री- आशीष पटेल।
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज क्षेत्र के असलम नगर गांव पहुंचे उ.प्र. सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार प्राविधिक शिक्षा के उन्नयन के लिए कार्य कर रही है प्रदेश में नए-नए तकनीकी संस्थान खोले जा रहे हैं हमारी सरकार ने एक बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है कि जितने भी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं उनमें एससी/एसटी वर्ग की छात्राओं को मात्र एक रुपए के टोकन मनी पर इंजीनियरिंग की डिग्री दी जाएगी।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का मोहनलालगंज के डेहवा गांव समेत क्षेत्र में कई जगह पर स्वागत किया गया।
वहीं असलम नगर गांव में जन समस्या सुनने के दौरान प्राविधिक मंत्री आशीष पटेल ने प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं और प्राविधिक शिक्षा की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्राविधिक शिक्षा के उन्नयन के क्षेत्र बेहतर कार्य कर रही है।
प्राविधिक शिक्षा के बारे में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में 9 तकनीकी संस्थान खोले जा रहे हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एससी/एसटी छात्राओं के लिए एक बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है कि प्रदेश में जितने भी गवर्नमेंट इंजीनियर कॉलेज हैं वह सभी कॉलेज अपने अपने कॉलेज में एक-एक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की छात्रा को एक रुपए के टोकन मनी पर इंजीनियरिंग की डिग्री देंगे। छात्रों से फीस के तौर पर मात्र रुपये ही लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचें। यदि आपके क्षेत्र में किसी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो वह व्यक्ति मुझसे सीधे संपर्क कर सकता है।
वहीं मोहनलालगंज क्षेत्र के डेहवा गांव में शनिवार शाम को एडवोकेट नरेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों द्वारा कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
Comments