लॉकडाउन में गोलियों की आवाज से गूंज उठा ग्रेटर नोएडा, पुलिस और बदमाशो हुई मुठभेड़ दो बदमाश घायल, दो फ़रार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 May, 2020 12:45
- 2700

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
लॉकडाउन में गोलियों की आवाज से गूंज उठा ग्रेटर नोएडा, पुलिस और बदमाशो हुई मुठभेड़ दो बदमाश घायल, दो फ़रार
लॉक डाउन में ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के नीचे माइचा का जंगल में हुई दादरी पुलिस और बदमाशो के बीच हुए मुठभेड में बदमाशो की पुलिस टीम की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग मे गोली दो बदमाश घायल हो गए, जबकि दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाश के पास से लूटे हुए एक मोटरसाइकिल और दो तमंचा नगदी और 4 मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस की गिरफ्त में घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जा रहे हैं इन बदमाशों की पहचान रविंद्र उर्फ रंम्भू और साहिल के रूप में हुई है। डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि इन बदमाशों से पूछताछ से पता चला है, कि यह हाईवे लुटेरे गैंग के सदस्य है और हाईवे पर गुजरने वाले ट्रकों से लूटपाट करते है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि 4 दिन पहले ही ईस्टर्न पेरिफेरल रोड पर ट्रक ड्राइवरों से इन लोगों ने 3 मोबाइल लूटे थे जिनमें से दो मोबाइल समेत कुल चार मोबाइल पुलिस ने इनके पास से बरामद किए हैं, इनके कब्जे से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे और नगदी बरामद किया गया है पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
Comments