एमपीआईसी आलमचंद में 4 दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ समापन

एमपीआईसी आलमचंद में 4 दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ समापन

PPN NEWS 

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

एमपीआईसी आलमचंद में 4 दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ समापन

कौशाम्बी। मूरतगंज ब्लॉक के अंतर्गत महेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज आलमचन्द्र में वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया। चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपना शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन दिनांक 9 नवम्बर को हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा सभी प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया। विद्यालय विभिन्न प्रकार के खेलकूद विजेता प्रतिभागियों इस प्रकार हैं सौ मीटर की दौड़ में जूनियर वर्ग के बालक प्रथम सनी कुमार, द्वितीय पंकज कुमार, तृतीय रोहित व बालिका प्रथम साक्षी दिवाकर, द्वितीय प्रतिभा, तृतीय रीता देवी व सीनियर वर्ग बालक प्रथम आशीष कुमार, द्वितीय राहुल कुमार, तृतीय नितिन यादव व बालिका प्रथम प्रिया विश्वकर्मा, द्वितीय प्रियांशी तृतीय आशना व दो सौ मीटर की दौड़ में जूनियर वर्ग बालक प्रथम पंकज कुमार, द्वितीय चंद्रेश कुमार, तृतीय रितिक पाल और बालिका प्रथम साक्षी दिवाकर, द्वितीय प्रतिभा तृतीय आंचल यादव व सीनियर वर्ग के बालक प्रथम सुरेंद्र कुमार, द्वितीय राहुल कुमार, तृतीय जयसिंह पाल बालिका में प्रथम आसना, द्वितीय रितु सिंह, तृतीय श्वेता सिंह व चार सौ मीटर की दौड़ में बालक प्रथम ओमप्रकाश, द्वितीय मनीष कुमार, तृतीय पुष्पेंद्र व बालिका में प्रथम प्रियांशी द्वितीय रिंकी यादव तृतीय राधा व सुहानी। भाला प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग प्रथम मलखान सिंह, द्वितीय पवन सिंह, तृतीय राहुल कुमार बालिका वर्ग प्रथम प्रिया विश्वकर्मा, द्वितीय शिल्पा सरोज, तृतीय प्रियंका रही। शाटपुट प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग प्रथम सुल्तान सिंह, द्वितीय विकास कुमार, तृतीय मोहम्मद कैफ बालिका वर्ग प्रथम करिश्मा, द्वितीय आकांक्षा, तृतीय अनामिका व बैडमिंटन प्रतियोगिता सिंगल आशना डबल सिमरन परवीन, द्वितीय आशना वा लंबी कूद प्रतियोगिता जूनियर वर्ग बालक पंकज कुमार द्वितीय अभिमन्यु तृतीय शनि कुमार व बालिका प्रथम मीना द्वितीय आंचल तृतीय रिया सिंह सीनियर वर्ग बालक प्रथम जयसिंह पाल द्वितीय सुरजीत तृतीय विकास कुमार बालिका प्रथम वंदना कुशवाहा द्वितीय चांदनी सिंह तृतीय प्रिया विश्वकर्मा वा ऊंची कूद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग बालक अभिमन्यु द्वितीय मंजीत तृतीय शनि कुमार व बालिका प्रथम प्रतिभा द्वितीय आंचल तृतीय स्वाती प्रजापति वा सीनियर वर्ग बालक पुष्पेंद्र द्वितीय सुजीत तृतीय मनीष जय सिंह पाल बालिका चांदनी सिंह द्वितीय रितु सिंह तृतीय अनामिका यादव इसके अतिरिक्त बालिकाओं के लिए खो-खो प्रतियोगिता बालिकाओं के लिए कबड्डी वालीबाल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का संपन्न कराई गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *