एक साथ दो सगे भाइयों की जली चिता

एक साथ दो सगे भाइयों की जली चिता

Crime News Apradh Samachar,

Prakash Prabhaw News, 

PPN NEWS

एक साथ दो सगे भाइयों की जली चिता, भाई की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सका बड़ा भाई


श्रावस्ती में छोटे भाई की लाश को देखते ही बड़े भाई की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। अटूट प्रेम के बंधन में बंधे दो भाइयों का रिश्ता मौत के बाद भी अमर हो गया। बचपन से एक साथ खेले, पले और बढ़े अंतकाल में भी एक साथ इस दुनिया से रुख़सत हुए। दोनो भाइयों को जब एक चिता में अग्नि दी गयी तो पूरा गांव ही रोने लगा।


मामला इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर के मजरा इटौंझा का है। यहां के रहने वाले बछराज रोजी रोटी के चक्कर मे मुम्बई गये थे और मुम्बई में ही अचानक से उनकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


आज सुबह छोटे भाई की लाश जब गांव पहुंची तो उनके बड़े भाई परमेश्वर उनकी मौत का सदमा बार्दस्त नही कर पाये और रोते रोते उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और उनकी भी मौत हो गई। एक साथ एक चिता में दोनो भाइयों को मुखाग्नि दी गई। यह मंजर देख कर पूरा गांव ही दुखी था । गांव में मातम पसर गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *