एक लाइसेंस पर कई दुकाने लगा कर रहे मंडी राजस्व की चोरी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 June, 2020 22:56
- 2931

Prakash Prabhaw News
एक लाइसेंस पर कई दुकाने लगा कर रहे मंडी राजस्व की चोरी
अभिषेक बाजपेयी
कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज का मामला
लालगंज रायबरेली। कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। एक एक लाइसेंस पर कई कई दुकानदार दुकाने लगा कर राजस्व चोरी करने में जुटे हैं। कुछ व्यापारियों की सांठ गांठ के चलते अब तक अतिक्रमण के रूप में रखी दुकाने भी नही हट सकी हैं।बताया गया है कि मंडी समिति लालगंज में लगभग एक सैकड़ा सब्जी व फल के लाइसेंस बने हुए हैं। लाकडाउन के दौरान कबाड़ का काम करने वालों से लेकर अंडे तक की ठेलिया लगाने वाले सब्जी का काम करने लगे हैं। कुछ थोक व्यापारियों ने मंडी परिसर के अंदर अपने लाइसेंस का हवाला देकर उनकी दुकाने लगवा दीं हैं। हालात यह हैं कि वर्तमान में एक एक लाइसेंस पर कई कई दुकाने लग रही हैं। जिससे मंडी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। लाकडाउन के साथ ही सोशल डिस्टेंस मेनटेन करने को लेकर मंडी सचिव से लेकर मंडी इंस्पेक्टर तक रोजाना मंडी परिसर का निरीक्षण करते हैं, इसके बाद भी उन्हें यह अवैध दुकाने नही दिख रहीं या फिर बात कोई और है यह तो उच्चाधिकारियों की जांच के बाद ही पता चल सकेगा। बताते चलें कि कई लाइसेंसी व्यापारियों को मंडी परिसर के अंदर पुख्ता दुकाने आवंटित हैं इसके बाद भी वह अवैध रूप से टीने रखकर दुकानों के रूप में कब्जा कर चुके हैं। उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ने इन दुकानों से अवैध कब्जा हटवाने का कई बार प्रयास किया लेकिन हर बार व्यापारियों के अडि़यल रवैये के चलते अतिक्रमण नही हट सका। कई व्यापारियों के लाइसेंस तक लाकडाउन के दौरान निलम्बित किए गए लेकिन वह भी व्यापार करने में जुटे हैं। इस बाबत मंडी सचिव मुकेश जायसवाल का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।
Comments