एक भी कोरोना केस रह गया तो लॉकडाउन खोलना मुश्किल: अवनीश अवस्थी....

एक भी कोरोना केस रह गया तो लॉकडाउन खोलना मुश्किल: अवनीश अवस्थी....

Prakash prabhaw news

 

उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन हट जाएगा की अटकलों को लेकर एसीएस गृह अवनीश अवस्थी ने बड़ा बयान दिया है। 

 

Report --- Bureau report 

 

यूपी में एक भी कोरोना केस रह गया तो लॉकडाउन खोलना मुश्किल: अवनीश अवस्थी....


लखनऊ प्रदेश में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन हट जाएगा की अटकलों को लेकर एसीएस गृह अवनीश अवस्थी ने बड़ा बयान दिया है। 

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अगर एक भी केस रह गया तो लॉकडाउन खुलने की संभावना कम है।

24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 27 केस बढ़े हैं। जिसे देखते हुए सरकार प्रदेश में टेस्टिंग सुविधा को मजबूत कर रही है।

प्रदेश में 10 मेडिकल कालेज में टेस्टिंग फैसिलिटी मुहैया कराई गई जिसे सरकार बढ़ा रही है। इसे अपग्रेड करने में कोविड़ केयर फंड का इस्तेमाल होगा। 

अवनीश अवस्थी ने कहा कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खोलने की संभावना बहुत कम है।

प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 27 केस बढ़े हैं। प्रदेश के कुल 305 केसों में से पॉजीटिव जमातियों की संख्या 159 है। जमात केस को देखते हुए यूपी में संवेदनशीलता बढ़ गई है। 

 

गौरतलब है कि यूपी में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खुलने की अटकलें चल रही हैं।

 

लोगों में चर्चाएं हैं कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खुलने के बाद यात्री ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *