प्रतापगढ़ में एक ही थाने के 09 पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पायी गयी पॉजिटिव
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 July, 2020 17:08
- 2247

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में एक ही थाने के 09 पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पायी गयी पॉजिटिव
ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेट्री सहित 19 लोग आज पाए गये संक्रमित। प्रतापगढ़ जनपद के एक ही थाने के 09 पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।पॉजिटिव पाए गये सभी पुलिस कर्मी जनपद रानीगंज सर्किल के फतन पुर थाने में तैनात हैं।बताया गया है कि 05 दिन पूर्व उक्त थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।उसके बाद एहतियातन सभी पुलिस कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था और जांच रिपोर्ट आज स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई जिसमें 09 पुलिस कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी ।विगत 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह ने रानीगंज सर्किल के पुलिस कर्मियों के साथ बैठक करके अपराधिक स्थितियों की समीक्षा की थी।इसके दूसरे ही दिन रानीगंज सर्किल के फतन पुर थाने के 09 पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच पॉजिटिव आने से जनपद में हड़कंप मच गया है।एहतियातन सभी को होम क्वारंटाईन किया जा रहा है और जिन पुलिस कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है।इतना ही नहीं जनपद के विकास क्षेत्र लक्ष्मण पुर के एक ग्राम प्रधान व एक पंचायत सेक्रेट्री के साथ 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है।प्रतापगढ़ में लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही अब सामने आना शुरू हो गयी है।घरों से निकलने वाले लोगों द्वारा वायरल से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देश का कदापि अनुपालन नहीं किया जा रहा है।लोग वायरस के डर से फेसकवर नहीं प्रयोग करते बल्कि पुलिस के डर से फेसकवर का प्रयोग करते हैं ।न तो बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन किया जा रहा है जो आने वाले समय में लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
Comments