शादी व अंतिम संस्कार की भान्ति ईद की नमाज़ ;फुरादाद्ध मस्जिदों में पड़ने की इजाज़त भी दी जाये
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 May, 2020 02:27
- 3119

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
शादी व अंतिम संस्कार की भान्ति ईद की नमाज़ ;फुरादाद्ध मस्जिदों में पड़ने की इजाज़त भी दी जाये
रायबरेली 24 मई 2020 ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, एडवोकेट, पत्रकार कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रेस क्लब ;रजि0द्ध वरिष्ठ समाज सेवी, प्रदेश प्रवक्ता अखिल भारतीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी समिति लखनऊ, मीडिया प्रभारी रायबरेली समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष सय्यद अलमदार नकव़ी ने केन्द्र सरकार को अवगत कराते हुए कहा कि जब लॉकडाउन 4.0 में शादी में 50 व अंतिम संस्कार में 20 लोगों को शामिल होने की इजाज़त दी जा सकती हैं तो भारत सहित दुनिया भर के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं का आदर/सम्मान करते हुए मस्जिदों में ;फुरादाद्ध जमात के बिना, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन, मास्क को अनिवार्य करके कड़ी शर्तों के साथ इस महान पर्व में इजाज़त देने की माँग की हैं।

Comments