डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को मिली जान से मारने की धमकी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 July, 2020 14:21
- 4118

Crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw News
मथुरा।
मथुरा के डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को मिली जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश में बदमाशों का खौफ लगभग खत्म ही होता जा रहा है ।
इन बदमाशों से अब आम आदमी ही नहीं शासन प्रशासन के लोग भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं।
हाल की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी मेहनत कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के अंदर क्लाइमेट कंट्रोल में ही रहे लेकिन इसके बावजूद भी बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।
एक ताजा मामला मथुरा का आया है मथुरा के डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने बताया कि कल रात चार राइफल धारी एक कार से उनके घर पर आए थे और उन्होंने गार्ड से कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर दुकान हटवाने , गिरवाने और खाली करवाने जैसी कार्यवाही डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय कर रहे हैं उनसे कह दो कि वह कार्यवाही ना करें नहीं तो उनकी जान चली जाएगी ।
इस बात को देखते हुए श्री उपाध्याय ने जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखकर अपने लिए सुरक्षा की मांग की है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि श्री उपाध्याय की इस चिट्ठी को देखते हुए शासन द्वारा किस प्रकार पर कार्यवाही की जाती है।
Comments