लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की ड्रोन से हुई निगरानी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 April, 2020 17:02
- 1498

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सूरज कुमार
Lucknow
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की ड्रोन से हुई निगरानी
राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन तोड़ने वालों के प्रति प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।मंगलवार को विकासनगर थाना छेत्र में महानगर ACP सोनम कुमार, विकासनगर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार शुक्ला व उप निरीक्षक तेज कुमार शुक्ला व उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सोनकर क्षेत्र में गश्त कर ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू की। कैमरे से पता लगाया कि कौन-कौन लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर बगैर जरूरी काम के बाहर घूम रहे हैं। कैमरा चालू होते ही घरों के बाहर या छत पर जो लोग थे वे लोग अपने-अपने मकान के अंदर छिप गए। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की घोषणा देशभर में की गई है। लॉकडाउन का उल्लंघन कर कई लोग गलियों में आते हैं। अब पुलिस ने ड्रोन कैमरे से ऐसे लोगों की निगरानी का कार्य शुरू किया है। जो कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और अन्य धाराओं में मामले दर्ज किए जाएंगे।
विकास नगर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार शुक्ला ने बताया की कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। गश्ती पुलिस को देखकर गलियों में छुप जाते हैं और पुलिस के जाते ही फिर से गलियों चौराहे पर जमावड़ा लगा लेते अब ऐसे लोगों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी जो भी लोग ड्रोन में चिन्हित होंगे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
Comments