ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की हुई मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 May, 2020 18:55
- 4298

PRAKASH PRABHAW NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की हुई मौत
खागा/ फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के महिचा मन्दिर चौकी के अंतर्गत खेमकरनपुर बसई गाँव में ट्रैक्टर से कुचलकर एक मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार खेमकरनपुर बसई गाँव निवासी वासुदेव का लगभग छः वर्षीय पुत्र जितेन्द्र शुक्रवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर खेल रहा था। जिसे भूसा लादकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैकर ने जोरदार टक्कर मार दी। और भागने की फिराक में कुचल दिया।फलस्वरूप मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मासूम के साथियों ने घटना की सूचना परिजनों को दिया।
सूचना पर परिजन रोते बिलखते घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन जब तक परिजन घटना स्थल पर पहुँचते ट्रैक्टर चालक सन्नाटे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर को घटना स्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया।मासूम के परिजनों द्वारा घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक (मासूम) के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं आकस्मिक घटित घटना से म्रतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि म्रतक के पिता वासुदेव की दी हुई तहरीर के आधार पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अज्ञात में मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है।जिसकी तलाश जारी है।
Comments