D.R.D.A के कर्मचारियों ने CDO पर गाली गलौज व मार पीट का लगाया आरोप
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 March, 2021 11:51
- 712

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-21-03-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
D.R.D.A के कर्मचारियों ने CDO पर गाली गलौज व मार पीट का लगाया आरोप
कौशाम्बी । विकाश भवन में स्थित डीआरडीए के एक बाबू ने सीडीओ पर कमरे के अन्दर बुला कर गली गलौज करने का आरोप लगाया है।डीआरडीए कार्यालय में तनैत राम अभिलाष ने बताया कि वो एक फ़ाइल में सीडीओ की साइन करवाने गया था।जिससे सीडीओ नाराज होकर उसको गली गलौज करने व मारने के लिए दौडे।साथ रहे कर्मचारियों ने बीच बचाव किया।इस बात से नाराज डीआरडीए कार्यालय के सभी कर्मचारी लामबंद होकर एक ज्ञापन डीएम को सौपा है। डीएम ने जांच कराकर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
Comments