डॉ0 कफील को रिहा करने को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी ने हस्ताक्षर अभियान चलाया
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 August, 2020 23:10
- 2766

डॉ0 कफील को रिहा करने को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी ने हस्ताक्षर अभियान चलाया
महमूदाबाद, सीतापुर।
जनपद सीतापुर में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष मसरूरअहमद खान ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि जिस तरह उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार डॉ कफील को झूठे आरोपों के आधार पर गिरफ्तार कर प्रताड़ना देने का काम कर रही है वहीं केंद्र में बैठी मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार समाज को धर्म में बांटने का काम कर रही है उक्त गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस का अल्पसंख्यक विभाग विगत दिनों विभिन्न माध्यमों से अपना विरोध दर्ज करा रहा है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू विधायक के आव्हान पर पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविरों हस्ताक्षर अभियान आदि का आयोजन कर डॉ कफील के समर्थन में उनकी रिहाई के लिए किए जा रहे हैं जिला अध्यक्ष मसरूर अहमद खान ने कहा डॉक्टर कफील एक नेक दिल इंसान होने के साथ-साथ कुशल चिकित्सक भी हैं एवं विगत दिनों में बिहार में चमकी बुखार अन्य मामलों में मुफ्त चिकित्सा के माध्यम से जनता की सेवा की है इनकी रिहाई के लिए महमूदाबाद में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया वाअन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए इस मौके पर अयूब अहमद डंम्पी ,मशूर अली सलमानी,तारा चन्द्र ,सुरेस रावत,जाहिद हुसेन, मो04 आरिफ ,मो0 रिजवान खान,सलमानी ,निजामुद्दीन ,मनीष शुक्ला ,आजाद ,अब्दुल सलाम ,रेहान,दीपक वर्मा,अनुज कुमार जैन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।
Comments