सुप्रसिद्ध गायिका डॉ जया श्रीवास्तव का सम्मान।
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 February, 2023 11:34
- 549

अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय भवन, दिल्ली और महादेवा महोत्सव में सुप्रसिद्ध गायिका डॉ जया श्रीवास्तव का सम्मान।
रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
राजधानी दिल्ली में आयोजित भव्य अंतरराष्ट्रीय समारोह में कबीर कोहिनूर अवार्ड से नवाजी गईं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायिका डॉ जया श्रीवास्तव।
संत कबीर दास जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह में देश विदेश से चयनित विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिला एवं पुरुष शख्सियतों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें लखनऊ निवासी लोकप्रिय गायिका और समाज सेविका डॉ जया श्रीवास्तव को संगीत और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए देश के अनेकों गणमान्य अतिथियों के द्वारा कबीर कोहिनूर सम्मान से अलंकृत किया गया।
साथ ही बीती शाम रामनगर में चल रहे महादेवा महोत्सव में भी जया श्रीवास्तव ने अपने गायन से सभी का मन मोह लिया। अपने कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यम शिवम सुंदरम भजन के साथ करते हुए दर्शकों की मांग पर अपने बेटे गायक अविजित श्रीवास्तव के संग ओम नमः शिवाय सुनाया तो उपस्थित जन समुदाय की तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। फिर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देते हुए हर कर्म अपना करेंगे, मेरी आवाज़ ही पहचान है, मोरनी बागा मां बोले, हंसता हुआ नूरानी चेहरा, एक प्यार का नगमा जैसे सदाबहार गीतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था। साथी कलाकार के रूप में शामिल हुए अविजित और ऐमन जावेद फारुकी भी भूरि भूरि प्रशंसा के पात्र बने। कार्यक्रम के बाद सभी विशिष्ट अतिथियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर जया श्रीवास्तव को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया।
Comments