छह वर्षीय मासूम पर पालतू कुत्ते ने हमला कर किया घायल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 January, 2022 11:39
- 1464

crime news, apradh samachar
ppn news
ग्रेटर नोएडा
छह वर्षीय मासूम पर पालतू कुत्ते ने हमला कर किया घायल, मासूम चीखता रहा और लोग उसे बचाने की लगाते रहे गुहार, शिकायत करने पर पीटा
सोशल मीडिया वायरल होने पर पुलिस ने तीन खिलाफ मामला दर्ज कर दो किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बादलपुर क्षेत्र में स्थित गांव सादोपुर में छह वर्षीय मासूम पर एक पालतू कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। कुत्ते के काटने की शिकायत करने पर परिजनों के साथ भी दबंगों ने मारपीट की। कुत्ते काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पर संज्ञान लेकर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ देख सकते है कि कैसे एक प्रतिबंधित कुत्ता रॉटविलर एक छोटे बच्चे को नोच रहा है और महिलाये उस कुत्ते से उस बच्चे से दूर कर रही है। वही कुत्ता मालिक रविंद्र मकान की छत पर खड़े होकर नजारा देख रहा है। एक बार भी रविन्द्र ने बच्चे को कुत्ते से बचाने की कोशिश नही की. एक शख्स कुत्ते को बेट से मारता है तब जा के मासूम को कुत्ता छोड़ता है। जिसकी वीडियो पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने बनाकर वायरल कर दी।
घायल सोनू को को उसके परिजन तत्काल अस्पताले ले गए। इस घटना की शिकायत लेकर परिजन कुत्ते के मालिक रविंद्र के पास पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। कुत्ते के काटने के दौरान बनाई वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। डिशनल डीसीपी इलामारन जी का कहना है कि वीडियो वायरल होने और बच्चे के चाचा मनवीर की शिकायत के बाद रविंद, सौरभ और जगत निवासी सादौपुर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया और प्रतिबंधित ब्रीड रॉटविलर का मालिक रविन्द्र और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया जबकि जगत फरार है जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है। जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments