डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील लालगंज में फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 January, 2021 22:33
- 2116

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील लालगंज में फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना
रायबरेली-तहसील लालगंज में जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस की जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि तहसील समाधान, थाना दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से है जिनमें किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील में सम्र्पूण समाधान दिवस पर कि आम जन की समस्याओं को अंदेखी न करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गम्भीरता व सवेदनशीलता के साथ सुने और आई हुई शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता व गम्भीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें। उन्होंने ने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गम्भीरता से लें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने लालगंज तहसील रजिस्टर को अवलोकन करने के दौरान पाया गया कि तहसील स्तर पर कई लम्बित प्रकरण पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये कि लम्बित प्रकरणों को तत्काल नियामानुसार निराकरण करें जो भी कार्यवाही/प्रकरणों का निष्क्षेप की जाए उसका विवरण व आख्याओं को रजिस्टरों में पठ्नीय व ठीक से अंकित किया जाए।
जिलाधिकारी को लालगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम खाडेपुर मजरे देवगांव की एक महिला फरियादी ने कहा कि वह विधवा महिला हूँ तथा मुझे मेरी बहू घर से बाहर निकला दिया है और मैं बाहर रह रहू हूँ बहू का चाल-चल भी ठीक नही है एवं ग्राम निहस्था थाना खीरों की एक महिला फरियादी ने प्रार्थना पत्र देने हुए कहा कि पति ने 107/116 सीआरपीसी के तहत मुकदमा करवा दिया गया है भाई का नाम भी लिखवा दिया गया है।
जिस पर एसडीएम व सीओं को निर्देश दिये कि परिवारिक मसले को देखते हुए नियामानुसार विधिक कार्यवाही करें। अम्बेडकर मार्ग वार्ड नं0 9 के एक फरियादी द्वारा बताया गया कि घर के सामने बने मकान मालिक द्वारा सीसी कैमरा घर के सामने लगवा दिया है जिससे पारिवारिक निजता भंग हो रही है इस पर सीओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस मौके पर राजस्व, कानून, बिजली, सड़क, जिला पूर्ति अधिकारियों सहित कई विभागों की समस्याओं को तत्काल नियामानुसार निराकरण करने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम जीत लाल सैनी, तहसीलदार रिचा सिंह, सीओ इन्द्रपाल सिंह, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, परियोजना निदेशक प्रेमचन्द्र पटेल, डीसी मनरेगा पवन कुमार, डीपीओ, डीएसओ, डीआईओएस, सीवीओ आदि जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments