DM ने किया नाका क्षेत्र का किया निरीक्षण
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 April, 2020 16:12
- 2109

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
DM ने किया नाका क्षेत्र का किया निरीक्षण
लोकेशन---लखनऊ
राजधानी लखनऊ में जो कोरोना वायरस की महामारी चल रही है जिसके चलते आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार राजधानी में बढ़ रही थी जिसको देखते हुए जंहा जहां से कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे है उस ऐरियो को हॉटस्पॉट एरिए कर दिया गया है और उस एरिए को पूरी तरह से सील कर दिया है सील एरिए में आवागमन बिल्कुल बन्द कर दिया गया है सील ऐरियो में चप्पे चप्पे पर पूरी तरह पुलिस मुस्तैद कर दिया गया है सील एरिए में रहने वालों को भी घरों से बाहर निकलने की भी अनुमति नही है नाका थाना क्षेत्र के ब्रियाना से 23 अप्रेल को मिला था कोरोना पॉजिटिव मरीज जिस के कारण ब्रियाना एरिए को पूरी तरह सील किया गया था जिस का निरीक्षण करने पहुचे लखनऊ DM अभिषेक प्रकाश ने सील एरिए का लिया जायजा जिनके साथ नाका इंस्पेक्टर सुजीत कुमार दूबे व एस एस आई रणजीत सिंह भी पुलिस टीम के साथ रहे मौहजूद।

Comments