डीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण,जरूरतमंदो को बांटे कंबल
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 17 December, 2024 22:13
 - 433
 
                                                            डीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण,जरूरतमंदो को बांटे कंबल
(ग्रामीणो ने डीएम से भीषण ठंड के बाद भी तहसील क्षेत्र में चिन्हित सार्वजनिक स्थानो व चौराहो पर अलाव ना जलने की शिकायत
मोहनलालगंज।जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मगंलवार की सुबह मोहनलालगंज पहुंचकर नगर पंचायत द्वारा कस्बे में बनाये गये रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त मिली ओर बिस्तर भी साफ मिले।डीएम ने रैन बसेरे में पानी,गर्म पानी,शौचालय आदि व्यवस्थाओ को देखते हुये संबंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश दियें।उन्होने कहा रैन बसेरे में आने वाले व्यक्तियो को सर्दी से बचाव के लिये रजाई कम्बल आदि की व्यवस्था मुहैया कराई जाये।यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में रात ना बिताये।ऎसे व्यक्तियो को तत्काल रैन बसेरे में ठहराया जाएं। ग्रामीणो ने भीषण ठंड पड़ने के बाद भी तहसील क्षेत्र के चिन्हित सार्वजनिक स्थानो व चौराहो स्थानो पर अलाव ना जलवाये जाने की शिकायत करते हुये नगर पंचायत द्वारा भी कुछ एक स्थानो पर अलाव जलवाये जाने की खानापूर्ति की जा रही है।डीएम ने मौके पर मौजूद एसडीएम बृजेश वर्मा व ईओ मनीष राय को निर्देश देते हुये कहा सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहो पर अलाव जलाने की व्यवस्था शत प्रतिशत सुनिश्चित हो।इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जायें।डीएम ने रैन बसेरे का निरीक्षण करने के बाद एक दर्जन के करीब जरूरतमंदो को ठंड से बचाने के लिये कम्बलो का वितरण किया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम बृजेश वर्मा,ईओ मनीष राय,चेयरमैन राजेश,प्रतिनिधि अजय पांडे मौजूद रहें
डीएम के आदेश के बाद भी चिन्हित स्थानो पर नही जले अलाव....
रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने भले ही ग्रामीणो की शिकायत पर एसडीएम व तहसीलदार को तहसील क्षेत्र में चिन्हित सार्वजनिक स्थानो व चौराहो पर अलाव जलवाये जाने के निर्देश दिये जिसके बाद भी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानो व चौराहो पर अलाव की व्यवस्था नही कराई गयी।जिसके चलते लोग ठंड में ठिठुरते दिखे।तहसील अफसरो की खराब प्रणाली को लेकर क्षेत्रीय लोगो ने नाराजगी जताई है।
तहसील क्षेत्र में अलाव जलवाये जाने के लिये चिन्हित स्थान.....
मोहनलालगंज तहसील गेट, खुझौली चौराहा, धरमावतखेड़ा मोड़ ,निगोहा बस स्टाप, मदापुर चाैराहा, नगराम मोड़, राम गुलाम होटल के सामने (निगोहा), समेसी में मौर्या मार्केट, नगराम में नगर पंचायत कार्यालय, बैंक आँफ इण्डिया, हरदोईया, गंगागंज सलेमपुर में अवधराम होटल, बहरौली में जवाहरलाल इण्टर कालेज, अमेठी में पंजाब नेशनल बैंक, काजियाना चैराहा, नवीनगर चौराहा, करोरा बाजार, कपेरा मदारपुर, गंगागज चौराहा, नरपतखेड़ा बाजार, शिवलर चौराहा, गजरिया फार्म तिराहा, हबुवापुर जेल के पास, गोंसाईगंज बस स्टाप व पावर हाउस के पास।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments