पत्रकार फैसल ख़ान को आईरा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया

पत्रकार फैसल ख़ान  को  आईरा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया

PPN NEWS

बिजनौर

पत्रकार फैसल ख़ान  को  आईरा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया


बिजनौर जुझारू पत्रकार फैसल खान को आईरा-आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन, तथा आल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा)  बिजनौर ज़िले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

शुक्रवार को लखनऊ से पधारे आईरा के प्रदेश प्रभारी व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष  ए एस खान ने बिजनौर पहुंच कर पत्रकार फैसल खान को मनोनयन पत्र प्रदान किया।

प्रदेश सचिव, रक़ीब अकील, अमीन अहमद, मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद उवैस आदि प्रदेश कमेटी ने पत्रकार फैसल खान के नाम की संतुति कर प्रदेश अध्यक्ष चाँद फरीदी को दी थी, जिसको संज्ञान मे लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश प्रभारी ए एस खान को बिजनौर जिले के अध्यक्ष के मनोनयन की ज़िम्मेदारी दी।

जुझारू तथा सक्रिय पत्रकार फैसल  खान के जिलाध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के पत्रकारो मे खुशी की लहर दौड़ गई वही उन्हें बधाई देने वालो का तांता लग गया  आईरा के चेयरमैन डॉक्टर तारिक ज़की द्वारा लैटर जारी कर पत्रकार फैसल खान को बधाई दी गई तथा भविष्य में पत्रकार हितों की रक्षा करने तथा आईरा को मजबूत करने की अपेक्षा की।

उक्त  संक्षिप्त कार्यक्रम मे फैज़ान खान एडिटर इन चीफ बिजनौर खबर टीवी ललित पत्रकार निक्की पत्रकार फैसल पत्रकार शाहनावाज पत्रकार शाहरुख़ एडवोकेट अशरफ मेमर मौजूद रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *