मोहनलालगंज लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 February, 2025 08:59
- 239

मोहनलालगंज लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं
मोहनलालगंज लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं अधिकांश शिकायते राजस्व संबंधित थी ,दूसरे नंबर पर पुलिस के मामले दर्ज हुए 179 में 40 का मौके पर निस्तारण हो गया।मोहनलालगंज तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी विशाख जी ने गंभीरता के साथ शिकायते सुनी जिसमें कई मामलों में तत्काल मौके पर भेज कर शिकायतकर्ताओ की समस्या का समाधान कराया तथा शाम समय तक कुछ मामलों में बिना देरी किए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए । नगर निगम क्षेत्र पुरसेनी के दर्जनों लोगों ने शिकायत दर्ज कराई कि पिछले 15 दिनों से चोरों के आतंक से प्रत्येक नागरिक परेशान है क्योंकि मुख्य मार्गों पर अंधेरा छाया रहता है ,सड़क के किनारे वन विभाग की भूमि पर कंटीले बबूल के पेड़ लगे होने के कारण चोरों को सुविधा मिलती है ,राम फेर मंगहुवा ने शिकायत दर्ज कराई कि राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 483/0.2560 हे दर्ज है उक्त भूमि अभिलेखों में श्मशान दर्ज है उस पर अश्वनी ने जबरन कब्जा कर लिया है।शीला पत्नी स्व कंधई लाल तमोरिया गाटा संख्या 949 /0.114 हे पट्टा मिला था जिसपर गांव के पप्पू,ममता ने कब्जा कर लिया शेष भूमि पर लगी फसल पर पशुओं से चरा लेते है शिकायत करने पर धमकी देते है ।
निर्मला पत्नी संतराम गौतम शेषपुर दखिना ने आरोप लगाया कि गाटा संख्या 517 ,518, 519 पर संदीप सिंह लक्ष्मण पुरी कालोनी फैजाबाद रोड लखनऊ ने जबरन मेरी भूमि पर कब्जा कर रास्ता बना लिया संदीप सिंह बघौना में रहकर एफसीआई का गोदाम संचालित करते है मेरी भूमि पर जब काम शुरू किया तो हमने विरोध किया तो कहा कि जमीन पर काम चलने दो हफ्ते के अंदर जमीन के बदले तीन गुना अधिक जमीन दे देंगे या पांच लाख रुपए दो माह बीतने के बाद भी न जमीन दी न रुपए शिकायत करने पर धमकियां दी जा रही है इनके कर्मचारी राहुल ने मेरी बेटी द्वारा फोटो खींचने पर मोबाइल छीन कर जमीन पर फेक दिया जिसकी शिकायत निगोहां थाने पर की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ।शहजाद पुर के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव में होलिका दहन भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया गया है जिससे विवाद हो सकता है।सर्वेश खुजेहटा ने बताया कि पत्नी रुचि की मौत 25अक्टूबर 2023 को घर पर फांसी लगाने से हो गई थी जिसकी रिपोर्ट मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज हुई तथा शव पोस्टमार्टम हो गया प्रधान ने लिखित रूप में मृत्यु होने ,की पुष्टि की,पोस्टमार्टम रिपोर्ट की छाया प्रति,सहित सभी कागजात प्रस्तुत करने के बाद भी सचिव अनीता मिश्रा द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में हीला हवाली कर रही है।प्रधान खुजेहटा शिव शंकर यादव ने जिलाधिकारी को बताया कि सचिव अनीता मिश्रा की कार्य शैली से विकास के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है क्षेत्र से गायब होने के कारण जन्म,मृत्यु,परिवार रजिस्टर नकल,पेंशन कार्य प्रभावित हो रहे हैं ।शमीम,नवी अली भसडा की गाटा संख्या 1832/0.126 पर जो कि असंक्रमणीय श्रेणी 2 दर्ज है राजस्व विभाग की टीम ने कब्जा भी दिया था लेकिन मेड गड़बड़ होने से विवाद उत्पन्न होने लगा है,मस्तीपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अवर अभियंता की मनमानी के कारण एक महीने से भुगतान न करने से मजदूरों को परिवार की जीविका चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।शिकायतो का अंबार लगा था अधिक पीड़ित व्यक्ति उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने से कतरा रहा था, एक सौ उन्नासी शिकायते पंजीकृत हुई जिसमें चालीस का जिलाधिकारी ने निस्तारण कर दिया। समाधान दिवस के मौके पर उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा, डी डी ओ,तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय,सभी नायब तहसीलदार ए सी पी रजनीश वर्मा,खंड विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।
Comments