मनरेगा कार्यो में कार्य स्थल पर सीआईबी न लगने पर डीसी मनरेगा दिखे नाखुश, दिये उचित दिशा निर्देश
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 May, 2020 21:00
- 2912

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
मनरेगा कार्यो में कार्य स्थल पर सीआईबी न लगने पर डीसी मनरेगा दिखे नाखुश, दिये उचित दिशा निर्देश
रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल के निर्देश पर डीसी मनरेगा पवन कुमार सिंह द्वारा मनरेगा कार्यो का विकास खण्ड राही के ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर, बेला टेकई व बेला गुसीसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि इच्छुक लोगों को मनरेगा योजनान्तर्गत जॉब कार्ड उपलब्ध कराते हुए ग्राम पंचायत में रोजगार प्रदान कराने तथा मनरेगा कार्यो को युद्ध स्तर पर पूरा कराये। ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर में बनिया का तालाब सिल्ट सफाई का कार्य होते हुए पाया गया। कार्य की स्वीकृत 3.30 लाख के सापेक्ष 1.43 लाख का व्यय किया गया बताया गया। निरीक्षण के समय सभी श्रमिक सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ ही मास्क/गमछा/डुपट्टा लाये हुए थे। कार्य स्थलो पर सीआईबी नही लगे पाये जाने पर लगवाये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम बेलाटेकई में भी स्वीकृत पिडोरही तालाब का कार्य होते हुए पाया गया। इसी प्रकार बेला गुसीसी में मनरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत प्राइमरी पाठशाला शेरगंज से पूरे गोपाल तक नहर की पटरी भराई का कार्य चल रहा है।
Comments