डिप्टी सीएम ने लगाई कशिया पश्चिम ग्राम पंचायत में चौपाल
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 September, 2022 21:44
- 698

PPN NEWS
डिप्टी सीएम ने लगाई कशिया पश्चिम ग्राम पंचायत में चौपाल
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू तहसील क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में जन चौपाल लगाई है। इस मौके पर उन्होंने पुलिस चौकी, पानी टंकी, कशिया पश्चिम व ककोढा में ब्लॉक, पशुओं के लिए गौशाला निर्माण कशियापश्चिम में अस्पताल के निर्माण के लिए जगह की पैमाइश कर बाउंड्री वाल का निर्माण कराने का डीएम को निर्देश दिया। डिप्टी सीएम ने सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत में सफाई के लिए निर्धारित कर आदर्श ग्राम बनाने का आदेश दिया। आशा संगनी सविता गौतम अपने तमाम आशा सखियों के साथ उपमुख्यमंत्री से बढ़ा हुआ मानदेय मिलने के बावजूद भी विरोध कर रहीं थी। सभा की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान पंचम लाल चौधरी प्रधान पुत्र आदेश चौधरी, आचार्य दुर्गा प्रसाद, सरपंच बचान सिंह, घसीटेलाल चौधरी, पूर्व प्रधान शिव बहादुर, पूर्व प्रधान रामचन्द्र विश्वकर्मा भानू उपाध्याय, सुनील साहू, धारा सिंह यादव, महेश मौर्या, सम्भू मौर्या सहित तमाम लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
Comments